प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
MP Vidhan Sabha Chunav 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वे पांच दिन यहां चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री 10 रैलियां करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 18 नवंबर को प्रधानमंत्री छिंदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर में रैलियां करेंगे।
28 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 230 सीटों का मतदान एक ही चरण में होगा। 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश समेत पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी।
No comments:
Post a Comment