अमृतसर शहर से सटे जोड़ा फाटक के पास शाम क़रीब साढ़े छह बजे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था.
इस दौरान एक तेज़ रफ़्तार लोकल ट्रेन जोड़ा फाटक से गुज़री और ट्रैक के पास खड़े होकर रावण दहन देख रहे बहुत से लोग इस ट्रेन की चपेट में आ गए.
स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बताया कि "जिस वक़्त ये तेज़ रफ़्तार ट्रेन घटनास्थल से गुज़री, बहुत सारे लोग ट्रैक के पास खड़े थे. कुछ लोग ट्रैक पर बैठे हुए थे और कुछ मोबाइल फ़ोन पर रावण दहन की वीडियो बना रहे थे."
"बताया जा रहा है कि जब रावण के पुतले को आग लगाई गई तो मंच से लोगों से पीछे हटने की अपील की गई. इस वजह से भी काफ़ी लोग मैदान से पीछे हटकर रेलवे ट्रेक पर चले गए थे."
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने बीबीसी पंजाबी सेवा को बताया है कि "मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो चुकी है. 150 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हैं."
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया है कि अब तक दो अस्पतालों में क़रीब 50 शव पहुँचाए जा चुके हैं.
अमृतसर में रेलवे के हेल्पलाइन नंबर:
- 0183-2223171
- 0183-2564485
No comments:
Post a Comment